बिहार आय प्रमाण- पत्र (Income Certificate ) बिहार के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो सरकार के विभिन्न योजनाओं , नौकरियां , शिक्षा , स्वास्थ्य, एवं अन्य सरकारी कार्यो में उपयोग होता है | अगर आप बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन के माध्यम बनवाना चाहते है , तो आप बिहार सरकार के RTPS के माध्यम से Bihar Income Certificate Online Apply प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है , जिससे आप बिना किसी सरकारी कार्यालय का चक्कर काटे घर बैठे आसानी से आरटीपीएस बिहार पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है|
इस पोस्ट में आपको Bihar Income Certificate Online Apply बिहार आय प्रमाण पत्र आवेदन करने की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी , ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपना प्रमाण पत्र बनवा सकें और उसका लाभ उठा सकें |
अंचल स्तर पर | Click Here |
अनुमंडल स्तर पर | Click Here |
जिला स्तर पर | Click Here |
बिहार आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ महत्वपूण Supporting Document की आवयश्कता होगी जो निम्लिखित है –
- पहचान प्रमाण पत्र ( आधार कार्ड /वोटर कार्ड /ड्राइविंग लाइसेंस / अन्य एड्रेस प्रूफ )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- स्वघोषणा पत्र (Declaration Form)
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
इन सभी दस्तावेजो के साथ आप बिना किसी परेशानी के बिहार इनकम प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
बिहार आय प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है | आप घर बैठे बिना किसी परेशानी के आसानी से इसका लाभ उठा सकते है | इसके लिए आप निचे दिए गए चरणों का प्रयोग कर सकते है |
- सबसे पहले बिहार सरकार के ऑफिसियल वेबसाइट https://serviceonline.bihar.gov.in/ पर जाय |
- होम पेज पर “लोक सेवाओ का अधिकार की सेवाये” अनुभाग के अंतर्गत “सामान्य प्रशासन विभाग ” के अंतर्गत ” आय प्रमाण- पत्र निर्गमन ” पर क्लिक करना है |
- अब अपने आय प्रमाण- पत्र के निर्गमन का स्तर का चयन करना है , जिसमे निम्नलिखित स्तर है |
- अब आपके सामने तीन ऑप्शन ( ब्लॉक स्तर, अनुमंडल स्तर, या जिला स्तर ) मिलेंगे, जिसमे आप अपने आवयश्कता अनुसार अपने आय प्रमाण- पत्र के निर्गमन का स्तर का चयन कर सकते है |
- अब आपके सामने फॉर्म भरने की विवरणी ओपेन हो जाएगी, जिसमे आप अपना सभी जानकारी सही –सही फिल करेंगे |
- फॉर्म भरने के बाद आपकी स्कैन कि गई फोटो अप लोड करें | सभी जानकारी भरने और फोटो अपलोड करने के उपरांत निचे दिए गए Proceed बटन पर क्लिक करें।

- इसके बाद, Attach Annexure विकल्प पर क्लिक करें, और अपना दस्तावेज अपलोड करें |

- अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी, जहां आप Enclosure Document के तहत उस दस्तावेज़ को चुनना होगा जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।

- फिर, Choose File बटन पर क्लिक करें , अपनी फ़ाइल चुनें और अपलोड करें।
- जब दस्तावेज़ अपलोड हो जाए, तो Save Annexure बटन पर क्लिक करें ताकि आपका Document सेव हो सके।
- अब आपके आवेदन का Preview खुलेगा, जहां आप यह चेक कर सकते हैं कि आपके द्वारा सभी जानकारी सही और पूरी है अथवा नहीं।
- अगर सब कुछ ठीक और सही है, तो Final Submit बटन पर क्लिक करें। इसके बाद, आपका आवेदन सफलतापूर्वक जमा हो जाएगा और आपको इसकी रसीद भी मिल जाएगी, जिसे आपको सुरक्षित रख लेना चाहिए।
इस प्रक्रिया का पालन कर आप आसानी से आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है | और बिना किसी परेशानी के इसका लाभ प्राप्त कर सकते है |